आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला। आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एसीबी ने जानबूझकर मीडिया में खबर चलवाई कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से नकदी और कारतूस मिला जबकि एसीबी की एफआईआर तक अमानतुल्लाह खान के नाम पर दर्ज नहीं है।
अमानतुल्लाह के घर से एसीबी को कुछ नहीं मिला: आम आदमी पार्टी
- दिल्ली
- |
- 17 Sep, 2022
अमानुल्लाह खान ने भी कहा है कि उनके घर से कुछ नहीं मिला है और कहीं और से कुछ और मिला है तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इसी तरह किसी ज्वेलर के वहां से सोना, नकदी मिली और उसे सत्येंद्र जैन की फोटो के साथ चला दिया गया ताकि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके।
बताना होगा कि एसीबी ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित रूप से की गई अवैध नियुक्तियों और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर की गई थी। एसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की थी और दावा किया था कि 24 लाख रूपए नकद मिलने के साथ ही 2 अवैध हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।