आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला। आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एसीबी ने जानबूझकर मीडिया में खबर चलवाई कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से नकदी और कारतूस मिला जबकि एसीबी की एफआईआर तक अमानतुल्लाह खान के नाम पर दर्ज नहीं है।