बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है। बीजेपी नेता हरीश खुराना की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है। खुराना ने कहा है कि इस वीडियो में दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन के सामने रात 8 बजे तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट की हाज़िरी हुई है।
सत्येंद्र जैन के सामने तिहाड़ के सुपरिटेंडेंट की हाजिरी: बीजेपी
- दिल्ली
- |
- |
- 26 Nov, 2022
बीते कुछ दिनों से बीजेपी के द्वारा जारी किए जा रहे ताबड़तोड़ स्टिंग और सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के कई वीडियो के कारण आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानिए, क्या है इस नए वीडियो में?

सुपरिटेंडेंट के सत्येंद्र जैन के कमरे में आने से पहले तीन और लोग वहां बैठे हुए दिख रहे हैं, जो जैन से किसी मामले में बातचीत कर रहे हैं। सुपरिटेंडेंट के आते ही वे तीनों वहां से चले जाते हैं और इसके बाद जैन और सुपरिटेंडेंट की बातचीत होती है। यह वीडियो 12 सितंबर का है।
सत्येंद्र जैन को इस साल जुलाई में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने वीडियो को लेकर आज तक से बातचीत में कहा कि सत्येंद्र जैन ने जेल का मजाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जैन जेल के अंदर सुपरिटेंडेंट की हाजिरी ले रहे हैं और कहीं से ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई आरोपी जेल के अंदर है। उन्होंने कहा कि जैन राजाओं की तरह जेल के अंदर रह रहे हैं।