दिल्ली पुलिस ने ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। आसिफ खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वह शाहीन बाग इलाके में एमसीडी चुनाव के दौरान तैय्यब मस्जिद के पास एक सभा कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इस सभा को करने के लिए अनुमति ली है।
दिल्ली: पूर्व विधायक आसिफ खान गिरफ्तार, पुलिस से बदसलूकी का आरोप
- दिल्ली
- |
- 26 Nov, 2022
दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। आसिफ खान की गिरफ्तारी से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है?

इस पर पूर्व विधायक आक्रामक हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों से वहां से जाने को कहा। उनके साथ मौजूद लोगों ने पुलिस से बदसलूकी की। उनके समर्थकों ने इस दौरान जोरदार नारेबाजी की और आसिफ खान जिंदाबाद के नारे लगाए।
दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
आसिफ खान की बेटी अरीबा खान इस इलाके से कांग्रेस की पार्षद भी हैं और इस बार भी वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। आसिफ खान के साथ ही दो अन्य लोगों मिनहाज और साबिर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।