केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए इस बयान पर कि ‘2002 में सबक सिखाया था’ एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा है कि आखिर उन्होंने कौन सा सबक सिखाया था।
अमित शाह बताएं- 2002 में कौन सा सबक सिखाया था: ओवैसी
- गुजरात
- |
- 26 Nov, 2022
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरोदा पाटिया का, गुलबर्ग सोसाइटी का और बेस्ट बेकरी का, हम आपका कौन-कौन सा सबक याद रखेंगे। लेकिन सवाल यह है कि गुजरात में लगातार जीत रही बीजेपी ने चुनाव के मौके पर गुजरात दंगों की बात क्यों की।

ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2002 में बीजेपी ने जो सबक सिखाया, वह यह था कि बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करने वालों को आप छोड़ देंगे, एहसान जाफरी का कत्ल किया गया, यह सबक बीजेपी ने सिखाया।
ओवैसी ने कहा कि नरोदा पाटिया का, गुलबर्ग सोसाइटी का और बेस्ट बेकरी का, हम आपका कौन-कौन सा सबक याद रखेंगे। ओवैसी ने कहा कि अमन उसी वक्त मजबूत होता है जब मजलूमों से इंसाफ होता है और सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रहती और एक दिन यह सब से छीन ली जाएगी।