दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव का एलान हो गया है। दिल्ली चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात के चुनाव का एलान किया था। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि हिमाचल प्रदेश के साथ ही नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
एमसीडी चुनाव: 4 दिसंबर को होगा मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
- दिल्ली
- |
- |
- 4 Nov, 2022
एमसीडी के चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार जंग होनी तय है। दिल्ली और पंजाब में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी का मेयर बनाना चाहते हैं। लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएंगे?

तय है कि गुजरात और एमसीडी के चुनाव के लिए प्रचार एक साथ ही होगा। दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने बताया कि एमसीडी चुनाव में ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी। एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 7 नवंबर से शुरू होगा और 14 नवंबर तक चलेगा।
बताना होगा कि एमसीडी के चुनाव इस साल मार्च में प्रस्तावित थे लेकिन केंद्र सरकार ने कहा था कि वह दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने जा रही है और इस वजह से एमसीडी के चुनाव लटक गए थे।
इसके बाद वार्डों का परिसीमन किया गया था। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी थी।