दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव का एलान हो गया है। दिल्ली चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात के चुनाव का एलान किया था। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि हिमाचल प्रदेश के साथ ही नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।