दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी की सत्ता में आई तो दिल्ली के अंदर जितने भी आरडब्लूए यानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हैं, उन्हें मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होने से लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए नेताओं के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।