दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी की सत्ता में आई तो दिल्ली के अंदर जितने भी आरडब्लूए यानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हैं, उन्हें मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होने से लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए नेताओं के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
MCD चुनाव: RWA को देंगे मिनी पार्षद का दर्जा- केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- |
- 29 Nov, 2022
एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल एमसीडी में आम आदमी पार्टी का मेयर बना पाते हैं या नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि आरडब्लूए को अपना दफ्तर चलाने के लिए और लोगों के छोटे-मोटे काम कराने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे।
एमसीडी के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। कुछ सीटों पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर में हैं।