दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर कुछ ओपिनियन पोल और दिल्ली की सियासत को देखें तो लगता है कि चुनावी मुकाबला बेहद कड़ा होगा और यह आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच दिखाई देगा। ऐसा ही संकेत चुनाव सर्वेक्षण करने वाली एजेंसी सीएसडीएस के सर्वे में मिला है।
एमसीडी चुनाव: क्या बीजेपी-आप में ही सिमट जाएगी लड़ाई?
- दिल्ली
- |
- |
- 2 Dec, 2022
सीएसडीएस ने एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर सर्वे किया है और इसमें यह बात सामने आई है कि दिल्ली के लोग इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानते हैं और कांग्रेस इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर दिखाई देती है।

सीएसडीएस ने एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर सर्वे किया है और इसमें यह बात सामने आई है कि दिल्ली के लोग इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानते हैं और कांग्रेस इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर दिखाई देती है।
मतदान से 10 दिन पहले किए गए इस सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में बीजेपी से 5 से 7 फीसद ज्यादा वोट हासिल कर सकती है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी दूसरे नंबर पर रह सकती है और उसे 36 से 39 फीसद वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को 9 से 12 फीसद वोट मिलने की बात कही गई है।