अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए अपने बयान पर विवाद होने के बाद माफी मांग ली है। चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में उन्होंने बंगालियों के लिए मछली पकाने वाला बयान दिया था। उनके इस बयान को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद के बाद परेश रावल ने ‘मछली पकाने’ वाले बयान पर मांगी माफी
- गुजरात
- |
- 2 Dec, 2022
परेश रावल के बंगालियों के लिए मछली पकाओगे वाले बयान को कई लोगों ने बंगालियों के लिए हेट स्पीच कहा। इसके बाद रावल ने क्या कहकर माफी मांगी?

क्या कहा था परेश रावल ने?
परेश रावल ने चुनाव प्रचार के दौरान वलसाड में कहा था, “गैस सिलेंडर महंगा हो गया है लेकिन उसकी कीमत कम हो जाएगी, लोगों को रोजगार भी मिलेगा लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी आप के आस-पास आकर रहना शुरू कर देंगे, जैसा दिल्ली में हो रहा है, तब आप गैस सिलेंडरों का क्या करोगे। बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?”
उन्होंने आगे कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते।