दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के छह नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। इन नेताओं में संजय सिंह, आतिशी सिंह, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के इन सभी नेताओं ने एलजी के खिलाफ अपमानजनक और मानहानि करने वाले आरोप लगाए हैं।
दिल्ली: एलजी ने आप नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस
- दिल्ली
- |
- 6 Sep, 2022
कथित खादी घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के हमले के बाद एलजी ने पलटवार किया है। जानिए, एलजी के द्वारा भेजे गए नोटिस में क्या कहा गया है?

बताना होगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का चेयरमैन रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में रात भर धरना भी दिया था।
एलजी के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी एक प्रेस रिलीज जारी करे और उसमें पार्टी के सभी नेताओं को इस बात का निर्देश दे कि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एलजी के खिलाफ झूठे, अपमानजनक और बेबुनियाद बयान ना दें। कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेता नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर इसका जवाब दें।