महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि आम सहमति से अगर कांग्रेस का अध्यक्ष चुना जाता है तो यह पार्टी में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 को स्वीकार होगा। उन्होंने न्यूज़ 18 के साथ बातचीत में कहा कि आम सहमति बनने की सूरत में अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए मतदान कराने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
‘आम सहमति से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बने तो G-23 को होगा स्वीकार’
- राजनीति
- |
- 6 Sep, 2022
इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि G-23 गुट चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार सकता है। अगर G-23 गुट ने अपने किसी नेता को चुनाव मैदान में उतार दिया तो क्या वह गांधी परिवार के द्वारा उतारे गए उम्मीदवार को टक्कर दे पाएगा।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की तारीख नजदीक आने के बीच इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि G-23 गुट चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार सकता है। पृथ्वीराज चव्हाण भी इसी गुट के नेता हैं। इस गुट के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं और जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती के साथ ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी का कोई भी नेता अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है।