दिल्ली की एक अदालत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के द्वारा दायर की गई जमानत याचिका पर आज फैसला नहीं सुना सकी। अब इस पर मंगलवार को फ़ैसला सुनाया जाएगा। तब तक अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी। जैकलीन फर्नांडीज की जमानत के मामले पर जज ने कहा कि अभी आदेश पूरा लिखा जाना बाकी है। अदालत ने जांच एजेंसी ईडी से गुरुवार को बेहद सख्त लहजे में कहा था कि वह पिक एंड चूज पॉलिसी पर काम न करे।