ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली और 33 गेंदों पर 63 रन बनाए। पांड्या ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए।
टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दी शिकस्त
- खेल
- |
- |
- 10 Nov, 2022

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने सेमीफाइनल मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए भारत को करारी शिकस्त दी। बटलर ने 80 रनों की पारी खेली जबकि हेल्स ने 86 रन बनाए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी की बदौलत बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
एडिलेड के ओवल मैदान में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया। जिस प्लेइंग इलेवन ने जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेला था उसी के साथ भारतीय टीम उतरी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का इंग्लैंड से 3 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें भारत ने दो बार जीत हासिल की है जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।