श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब से लगातार पूछताछ कर रही है। अब श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने खुलासा किया है कि साल 2019 में उन्होंने आफताब के परिवार से मिलकर श्रद्धा की शादी की बात रखनी चाही थी। लेकिन आफताब के भाई ने उन्हें अपने घर में घुसने नहीं दिया था। इसके एक महीने बाद ही श्रद्धा की मां की मौत हो गई थी।