श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब से लगातार पूछताछ कर रही है। अब श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने खुलासा किया है कि साल 2019 में उन्होंने आफताब के परिवार से मिलकर श्रद्धा की शादी की बात रखनी चाही थी। लेकिन आफताब के भाई ने उन्हें अपने घर में घुसने नहीं दिया था। इसके एक महीने बाद ही श्रद्धा की मां की मौत हो गई थी।
शादी का रिश्ता लेकर आफताब के घर गए थे श्रद्धा के पिता
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Nov, 2022

श्रद्धा के माँ-बाप अपनी बेटी से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने उनकी मर्जी के खिलाफ होते हुए भी श्रद्धा की बात मान ली और आफताब से शादी करने को लेकर रजामंदी दे दी। लेकिन श्रद्धा के पिता जब शादी का प्रपोजल लेकर आफताब के घर गए तो आफताब के छोटे भाई असद ने उन्हें घर में घुसने ही नहीं दिया।
इस बात का खुलासा श्रद्धा के पिता ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में भी किया है। पुलिस अब आफताब के परिवार को ढूंढने का प्रयास कर रही है।