पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। हालांकि रोजर बिन्नी का बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना महज एक औपचारिकता ही थी क्योंकि बिन्नी के सामने किसी दूसरे उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। जिसके चलते रोजर बिन्नी बीसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए।
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने पिछले मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पहले की तरह बीसीसीआई के सचिव बने रहेंगे।
जय शाह के खिलाफ भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था इसलिए वह भी बीसीसीआई के निर्विरोध सचिव बन गए।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण कुमार धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग का चेयरमैन बनाया गया है।
मंगलवार को बीसीसीआई की एजीएम में चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि रोजर बिन्नी ने पिछले मंगलवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल न करने के कारण वह बीसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए।
आशीष शेलार बने कोषाध्यक्ष
रोजर बिन्नी और जय शाह के अलावा बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष के पद पर मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कब्जा कर लिया है। आशीष शेलार के खिलाफ भी किसी ने नामांकन नहीं भरा था जिसके चलते वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। आशीष शेलार ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन अचानक आशीष शेलार ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद का पर्चा भर दिया था।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहते थे कि आशीष शेलार उनके बेटे के साथ बीसीसीआई की जनरल बॉडी में रहें और यही कारण रहा कि आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड की एजीएम में फैसला लिया गया है कि पुरुष आईपीएल की तर्ज पर अब महिलाओं का आईपीएल भी खेला जाएगा जिसमें एक दर्जन से ज्यादा देशों की महिला खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिलाओं के आईपीएल सीजन की शुरुआत कब से होगी।
बीसीसीआई के टॉप सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते थे लेकिन जय शाह की दखलंदाजी के चलते गांगुली लगातार दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं बन पाए। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36 वें अध्यक्ष बने हैं।
ममता ने उठाए थे सवाल
सौरव गांगुली के दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सवाल उठाए थे। ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर गांगुली को दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो उन्हें आईसीसी में भेजना चाहिए था। हालांकि सौरव गांगुली ने बोर्ड की एजीएम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया।
बता दें कि रोजर बिन्नी मध्यम गति के गेंदबाज रहे हैं। बिन्नी ने 1983 के विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। विश्व कप में बिन्नी ने आठ मैचों में 18 विकेट लिए थे। बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर बिन्नी का कार्यकाल 2 साल का होगा।
अपनी राय बतायें