पंजाब में शिवसेना हिंदुस्तान के प्रमुख सुधीर सूरी की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुधीर सूरी की हत्या उस वक्त हुई जब वह एक मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सूरी का मंदिर परिसर के बाहर कूड़ेदान में मिली खंडित मूर्तियों के बाद से ही मंदिर के प्रबंधन से जुड़े लोगों से विवाद चल रहा था।
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या
- पंजाब
- |
- |
- 4 Nov, 2022
सुधीर सूरी पंजाब के बड़े हिंदू नेताओं में से एक थे। अमृतसर पुलिस ने बताया कि सुधीर सूरी को लाइसेंसी हथियार से गोली मारी गई है।

सुधीर सूरी पंजाब के बड़े हिंदू नेताओं में से एक थे। उन्हें पांच गोलियां मारी गई।
अमृतसर पुलिस ने बताया कि सुधीर सूरी को लाइसेंसी हथियार से गोली मारी गई है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। हमलावर का नाम संदीप सिंह है। गोली मारने से पहले हमलावर की सुधीर सूरी से बहस भी हुई। लेकिन अचानक ही हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। इस दौरान वहां कई पुलिसकर्मी भी खड़े थे।
सूरी को लंबे वक्त से धमकियां मिल रही थी और इसके मद्देनजर उन्हें सुरक्षा भी मिली हुई थी लेकिन बावजूद इसके हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।