सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी ने निर्दलीय उम्मीदवार बीबी जगीर कौर को शिकस्त दी है। चुनाव में कुल 146 वोट पड़े जिसमें से हरजिंदर सिंह धामी को 104 और बीबी जगीर कौर को 42 वोट मिले।
SGPC चुनाव: अकाली दल के धामी बने अध्यक्ष, जगीर कौर हारीं
- पंजाब
- |
- |
- 9 Nov, 2022
एसजीपीसी चुनाव में बीबी जगीर कौर की बगावत के बाद शिरोमणि अकाली दल की मुश्किलें बढ़ी हैं। हालांकि अकाली दल ने चुनाव में जीत हासिल की है लेकिन बादलों के नेतृत्व को पार्टी में लगातार चुनौती मिल रही है।

बीबी जगीर कौर शिरोमणि अकाली दल से बगावत करके चुनाव मैदान में डटी रहीं। बीबी जगीर कौर 1999, 2004 और 2020 में एसजीपीसी की अध्यक्ष रह चुकी हैं।
एसजीपीसी में अकाली दल बेहद ताकतवर है और उसके पास 135 सदस्यों का समर्थन था जबकि विपक्ष के साथ सिर्फ 22 सदस्य थे। लेकिन चूंकि बीबी जगीर कौर को 42 वोट मिले हैं इसका मतलब है कि वह अकाली दल में कुछ हद तक तोड़फोड़ करने में कामयाब रही हैं।