राजस्थान की गहलोत सरकार के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी राजस्थान मध्याह्न भोजन कथित घोटाला मामले में की जा रही है।
गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी
- राजस्थान
- |
- 7 Sep, 2022
विपक्षी राजनीतिक दलों का कहना है कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बना रही है।

इसके अलावा भी आयकर विभाग की ओर से देश भर में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। राजेंद्र यादव की कोटपुतली में स्थित एक फैक्ट्री के अलावा उत्तराखंड में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यादव कोटपुतली सीट से ही विधायक हैं।
मंगलवार को केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के मामले में जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली-एनसीआर व कई शहरों में 35 जगहों पर छापेमारी की थी। आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ियों के मामले में अभियुक्त बनाए गए समीर महेंद्रु के दिल्ली स्थित आवास के अलावा गुड़गांव, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में भी कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की थी।