जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने साल के पहले ही दिन कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। रविवार शाम को 7:15 पर किए गए आतंकी हमले में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की पहचान सतीश, दीपक, प्रीतम और शिव पाल के रूप में हुई है।
राजौरी में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत, 7 घायल; बंद बुलाया
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 2 Jan, 2023
दो हथियारबंद आतंकी बीती शाम को ऊपरी डांगरी गांव में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने फायरिंग करने से पहले लोगों से उनका आधार कार्ड दिखाने के लिए भी कहा था।

जानकारी के मुताबिक, दो हथियारबंद आतंकी बीती शाम को ऊपरी डांगरी गांव में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।