फैशन शो का उद्देश्य होता है, फैशन और स्टाइल की दुनिया में कुछ नया, कुछ शानदार लाना। अक्सर फैशन डिजाइनर अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में आते हैं। शायद डिजाइनर शिवन और नरेश की तमन्ना भी अपने स्टाइल और क्रिऐटिवटी की वजह से चर्चा में आने की रही होगी पर हुआ एकदम अलग। कश्मीर के गुलमर्ग में हुआ उनका हालिया फ़ैशन शो विवादों में आ गया है। इसकी वजह है ऐसे समय में कश्मीर में फैशन शो करना जब रमजान चल रहा हो। डिजाइनर द्वय शिवन और नरेश पर आरोप है कि उन्होंने कश्मीर की सांस्कृतिक संवेदना को भड़काया है।