It’s shocking that a vulgar fashion show was allowed in Gulmarg during the holy month of Ramzan. This goes against our cultural and religious values. Authorities must take action to ensure such disrespectful events are not repeated.
— Choudhary Danish Azaam (@danishazaam012) March 9, 2025
pic.twitter.com/HLfciWEavr
फैशन शो का उद्देश्य होता है, फैशन और स्टाइल की दुनिया में कुछ नया, कुछ शानदार लाना। अक्सर फैशन डिजाइनर अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में आते हैं। शायद डिजाइनर शिवन और नरेश की तमन्ना भी अपने स्टाइल और क्रिऐटिवटी की वजह से चर्चा में आने की रही होगी पर हुआ एकदम अलग। कश्मीर के गुलमर्ग में हुआ उनका हालिया फ़ैशन शो विवादों में आ गया है। इसकी वजह है ऐसे समय में कश्मीर में फैशन शो करना जब रमजान चल रहा हो। डिजाइनर द्वय शिवन और नरेश पर आरोप है कि उन्होंने कश्मीर की सांस्कृतिक संवेदना को भड़काया है।