ट्रंप के फैसले से अमेरिका में मंदी? चीन की चांदी?
- वीडियो
- |
- मुकेश कुमार
- |
- 10 Mar, 2025
क्या ट्रम्प का टैरिफ युद्ध अमेरिका को अमीर बनाने की एक बोल्ड रणनीति है, या यह देश को मंदी की ओर धकेल रहा है? इस वीडियो में, हम चल रहे व्यापार युद्ध और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर इसके वास्तविक प्रभाव की गहराई में जाते हैं। क्या यह आक्रामक नीति ट्रम्प पर उलटा पड़ गई है, या यह एक बड़ी आर्थिक योजना में एक अस्थायी चरण है? प्रोफेसर मुकेश कुमार के साथ जुड़ें जब वे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार के साथ इस उच्च-दांव वाले वित्तीय जुआ के तथ्यों, मिथकों और संभावित परिणामों को समझाते हैं।
- Donald Trump
- The Daily Show
- america china
मुकेश कुमार
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।