इम्तियाज़ मागरे की मौत पर उठ रहे सवाल, पुलिस बता रही है आत्महत्या
- वीडियो
- |
- 5 May, 2025
कुलगाम में इम्तियाज अहमद मागरे की मौत ने सियासी विवाद छेड़ दिया। पुलिस इसे लश्कर-ए-ताइबा से जुड़ा आत्महत्या का मामला बताती है, जबकि परिवार हिरासत में हत्या का आरोप लगाता है। ड्रोन फुटेज के बावजूद, महबूबा मुफ्ती और साकिना इत्तू ने निष्पक्ष जांच की मांग की। सरकार ने न्यायिक जांच शुरू की, पर अविश्वास बढ़ रहा है।