काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर रविवार को हुए बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका एयरपोर्ट के मुख्य दरवाजे के पास हुआ है। अभी तक धमाके की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
काबुल: मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका, 10 की मौत, 8 घायल
- दुनिया
- |
- 2 Jan, 2023
न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल सईद ने कहा कि इस धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बीते महीनों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों ने अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों और आम नागरिकों पर जोरदार हमले किए हैं।

यह मिलिट्री एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए बनाए गए एयरपोर्ट से 200 मीटर की दूरी पर है और तालिबान सरकार के आतंरिक मंत्रालय के दफ्तर के नजदीक है।
न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल सईद ने कहा कि इस धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।