सोमवार सुबह पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। अमृतसर में यह झटके तड़के 3:42 पर लगे और इस वजह से लोग दहशत में आ गए। बताना होगा कि दिल्ली में दिल्ली-एनसीआर में बीते शनिवार और बुधवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए थे।
पंजाब: अमृतसर में लगे भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता
- पंजाब
- |
- |
- 14 Nov, 2022
नेपाल के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया था। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में हैं।

6 लोगों की मौत
बुधवार तड़के नेपाल में भी जबरदस्त भूकंप आया था और इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई थी। नेपाल में बुधवार तड़के 1.57 बजे भूकंप के झटके लगे थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र भी नेपाल में था। नेपाल में मंगलवार रात को 8.52 बजे 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप आया और रात को ही 9.41 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। लेकिन 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ ही कई राज्यों में भी महसूस किए गए थे। नेपाल के डोटी जिले में यह भूकंप आया था और वहां कई घर गिर गए थे।