दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि अपना और आम आदमी पार्टी का चेहरा चमकाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे बर्बाद किए और इसीलिए डीआईपी ने केजरीवाल को 163.62 करोड़ रुपए का वसूली नोटिस भेजा है। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का बैंक खाता तुरंत प्रभाव से सीज कर दिया जाना चाहिए।