दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि अपना और आम आदमी पार्टी का चेहरा चमकाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे बर्बाद किए और इसीलिए डीआईपी ने केजरीवाल को 163.62 करोड़ रुपए का वसूली नोटिस भेजा है। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का बैंक खाता तुरंत प्रभाव से सीज कर दिया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी का बैंक खाता तुरंत प्रभाव से सीज किया जाए: बीजेपी
- दिल्ली
- |
- |
- 12 Jan, 2023
आम आदमी पार्टी को वसूली नोटिस के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि एक वक्त में नादिरशाह ने जिस तरह दिल्ली को लूटा था, उसी तरह आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के खजाने को लूट रही है और इस वजह से दिल्ली के गरीबों का, दिल्ली की झुग्गी बस्तियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

इससे पहले इस मामले में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार के अफसरों को मजबूर कर रही है कि वे दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को निशाना बनाएं।
मनोज तिवारी ने कहा कि डीआईपी की ओर से नोटिस आने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेता फिर से अराजकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह बौखला गई है।