उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को पुराना साथी बताया है। उन्होंने यह बयान ओमप्रकाश राजभर और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया।
क्या फिर से एनडीए के साथ आएंगे राजभर; बीजेपी ने बताया पुराना साथी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Jan, 2023
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के बयान के बाद एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर के एनडीए के साथ आने की चर्चाएं तेज हुई हैं। क्या राजभर जल्द ही एनडीए में लौटेंगे?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन को मिली हार के बाद से ही इस बात की चर्चा होती रही है कि ओमप्रकाश राजभर एनडीए में वापस लौट सकते हैं।
विधानसभा चुनाव में हार के बाद ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते रहे थे और इस वजह से सपा ने उन्हें पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिलता है, वे वहां जाने के लिए आज़ाद हैं।