दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में गुंडागर्दी की। दिल्ली में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, केंद्रीय मंत्री और सांसद मीनाक्षी लेखी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए उतरे और अपना पक्ष रखा जबकि इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और विधायक अतिशी मार्लेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने गुंडागर्दी की: बीजेपी
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Jan, 2023
मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाए जाने के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद भिड़ गए और इस वजह से एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर क्या आरोप लगाए हैं?

बता दें कि मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाए जाने के मुद्दे पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद भिड़ गए। इस दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे पर उनके पार्षदों की पिटाई करने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने अपनी महिला पार्षदों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने बुलाया और बताया कि सदन में हुए हंगामें में उन्हें चोट पहुंची है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शराब पी हुई थी।