मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने के मुद्दे पर एमसीडी में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। हंगामे को लेकर दिल्ली बीजेपी के सांसदों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी पलटवार किया और कहा कि बीजेपी की कोशिश मेयर के चुनाव में मनोनीत पार्षदों से वोट डलवाने की है।
मनोनीत पार्षदों से वोट डलवाना चाहती है बीजेपी: आम आदमी पार्टी
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Jan, 2023
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को एमसीडी से निकाल कर बाहर फेंक दिया है लेकिन बावजूद इसके बीजेपी एमसीडी में बैक डोर से एंट्री करने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमसीडी के तीनों नगर निगमों के एकीकरण का मामला हो, वार्डों का परिसीमन करना हो या गुजरात के विधानसभा चुनाव के साथ ही एमसीडी के चुनाव करवाना हो, इन सब पैंतरों के बावजूद दिल्ली की जनता ने बीजेपी को एमसीडी से निकाल कर बाहर फेंक दिया है।