आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस को फाड़ दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि वह किसी भ्रष्टाचारी व्यक्ति के द्वारा नोटिस भेजने से डरने और रुकने वाले नहीं है और ऐसे नोटिसों को फाड़ कर फेंक देते हैं।