दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर आबकारी नीति को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार से बर्खास्त करने की मांग जोरशोर से उठाई। बता दें कि दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है।
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग
- दिल्ली
- |
- 22 Aug, 2022
आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है। यह घमासान कब तक चलेगा?

कांग्रेस भी इस मामले में आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और उसने भी मनीष सिसोदिया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने बीते शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक छापेमारी की और इसके बाद उनके फोन और कंप्यूटर को जब्त कर लिया था।