दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में क़रीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय जाँच ब्यूरो के दफ्तर से निकले। पूछताछ के बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव डाला गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एजेंसी के अधिकारियों की बातों से संकेत मिले कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया। इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया।