दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि उपराज्यपाल पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं और उन्हें इनकी जांच के लिए आगे आना चाहिए।
एलजी पर हैं गंभीर आरोप, जांच के लिए आगे आएं: आप
- दिल्ली
- |
- 8 Sep, 2022
आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। क्या उपराज्यपाल के खिलाफ कोई जांच होगी?

बताना होगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का चेयरमैन रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में रात भर धरना भी दिया था। आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब देश नोटबंदी के दौरान लाइनों में लगा था तब उपराज्यपाल सक्सेना काले धन को सफेद बनाने में लगे थे और उस दौरान वह खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन के पद पर थे।
आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर अपनी बेटी को नियमों के खिलाफ जाकर मुंबई में खादी लाउंज के इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेका दिलाने का मामला भी उठाया है।