बीजेपी दिल्ली में नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली में जल्द ही एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं और पार्टी एक नए चेहरे के साथ इस चुनाव में उतरना चाहती है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी ने आदेश गुप्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया था। बीते कुछ दिनों में बीजेपी ने कई राज्यों में अध्यक्षों को बदला है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में नए नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और अगला नंबर दिल्ली का है।
एमसीडी चुनाव नजदीक; कौन होगा दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष?
- दिल्ली
- |
- |
- 23 Sep, 2022
बीजेपी को 1998 में दिल्ली में कांग्रेस के हाथों मिली हार के बाद शिकस्त का जो सिलसिला शुरू हुआ वह आम आदमी पार्टी के आने के बाद आगे बढ़ता चला गया। बीजेपी का इंतजार कब खत्म होगा?

दिल्ली में बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा इसे समझने से पहले यहां की सियासत को भी समझना होगा। अपनी विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में पूर्वांचल से लेकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही बंगाल से लेकर झारखंड और हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब और कई राज्यों के लोग सालों से रहते आए हैं। अब वे यहां के मतदाता भी हैं।
इसके साथ ही तमाम जातियों, बिरादरियों, धर्मों के लोग भी यहां रहते हैं। ऐसे में दिल्ली में चेहरा तय करने के लिए हर राजनीतिक दल को तमाम समीकरणों को देखते हुए अच्छी-खासी दिमागी कसरत करनी पड़ती है।