लंपी वायरस से राजस्थान में हजारों गायों की मौत के मामले में बीजेपी ने मंगलवार को जयपुर में विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच अच्छी खासी धक्का-मुक्की हुई। बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में जुटे। उनका आरोप है कि राजस्थान सरकार ने लंपी वायरस को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। अगर सरकार गंभीरता दिखाती तो गायों की जान बचाई जा सकती थी। बीजेपी ने गाय बचाओ गहलोत सरकार का नारा दिया है।
जयपुर: लंपी वायरस से हजारों गायें मरी, बीजेपी का प्रदर्शन
- राजस्थान
- |
- |
- 20 Sep, 2022
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिनमें लंपी वायरस के कारण हजारों की संख्या में गायों की लाशों के अंबार देखे जा सकते हैं।

बताना होगा कि जुलाई महीने की शुरुआत से ही पश्चिमी राजस्थान से लंपी वायरस के कारण गायों की मौत होने की खबर आ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में लगभग 60000 गायों की मौत हुई है लेकिन लोगों का कहना है कि यह आंकड़ा 4 से 5 लाख तक हो चुका है।
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिनमें हजारों की संख्या में गायों की लाशों के अंबार देखे जा सकते हैं।