बॉम्बे हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण पर बड़ा आदेश देते हुए 2 हफ्ते में इसे तोड़ने का आदेश बीएमसी को दिया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने नारायण राणे पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बंगले के अवैध निर्माण से जो मलबा गिरेगा उसको उठाने का ख़र्च भी राणे परिवार को ही देना होगा। हालाँकि इस आदेश के ख़िलाफ़ राणे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे लगातार विवादों में बने रहते हैं। अब फिर से वह चर्चा में आ गए हैं। हाईकोर्ट ने नारायण राणे की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने बंगले में किए गए अवैध कार्य को वैध करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने के बाद फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में किस तरह से चुनौती दी जाएगी इस पर फ़ैसला लिया जाएगा।
जस्टिस आरडी धनुका और जस्टिस कमल खाता की बेंच ने 10 लाख रुपये जुर्माने की रक़म को महाराष्ट्र स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी में जमा कराने का निर्देश दिया। बीएमसी ने हाईकोर्ट से लगातार दूसरी बार राणे की उस याचिका पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था जिसमें राणे ने अवैध निर्माण को वैध करने के लिए बीएमसी से इजाजत मांगी थी और बीएमसी ने इसकी जानकारी हाईकोर्ट को दी थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अपने आदेश में कहा कि बीएमसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कानून के प्रावधानों के विपरीत कदम उठाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इससे समाज में अवैध निर्माण का बढ़ावा मिलेगा। इसलिए इस प्रथा को यहीं पर रोकना बहुत ज़रूरी है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आगे कहा कि याचिकाकर्ता ने 3 गुना ज्यादा अवैध निर्माण किया है इसलिए इसको क़तई भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से कुछ दिनों पहले ही बीएमसी ने नारायण राणे को बंगले में किए गए अवैध निर्माण का नोटिस दिया था। इसके बाद बीएमसी ने जांच पड़ताल करके पाया था कि नारायण राणे ने अपने बंगले में बहुत से अवैध निर्माण किए हुए हैं। इनको तोड़ने के लिए बीएमसी ने नारायण राणे को नोटिस भेजा था।
बीएमसी के नोटिस के खिलाफ नारायण राणे ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब अदालत ने उनके खिलाफ फैसला देते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है।
नारायण राणे का बंगला मुंबई के पॉश इलाके जुहू में है। जिस समय नारायण राणे ने अपने बंगले का निर्माण कराया था उस समय भी बंगले में अवैध निर्माण को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सरकार के दौरान यह मामला बढ़ा नहीं था। जैसे ही शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई शिवसेना ने नारायण राणे पर हमला करना शुरू कर दिया था।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जुहू इलाक़े में सीआरजेड कानून के तहत बंगले की ऊँचाई सिर्फ 11 मीटर रखने की इजाजत दी गई थी लेकिन राणे ने इसे 32 मीटर तक ऊँचा बनाया था। जिस समय राणे ने अपने बंगले में अवैध निर्माण किया था उस समय भी उनके खिलाफ शिकायत की गई थी लेकिन बीएमसी ने उस समय कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद महा विकास आघाडी सरकार ने आते ही नारायण राणे के बंगले में हुए अवैध निर्माण का मुद्दा छेड़ दिया और अब हाई कोर्ट ने कड़ा फैसला देते हुए अवैध निर्माण को गिराने का आदेश जारी कर दिया।
हालांकि राणे परिवार की तरफ से हाई कोर्ट में पेश हुए वकील शार्दुल सिंह ने हाईकोर्ट से बीएमसी की कार्रवाई पर 6 हफ्ते की रोक लगाने की मांग की थी ताकि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सके लेकिन हाईकोर्ट ने ज्यादा समय सीमा देने से इनकार कर दिया।
अपनी राय बतायें