कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान प्रभावित रहे इलाकों से होकर गुजरेगी। बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी, 2020 को दंगे शुरू हुए थे और ये तीन दिन तक यानी 25 फ़रवरी तक चले थे। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा और दंगाइयों ने वाहनों, घरों और दुकानों में आग लगा दी थी।