कर्नाटक की बीजेपी सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर फंस गई है। उसने 29 दिसंबर को पंचमसली लिंगायत और वोक्कालिंगा समुदाय का रिजर्वेशन बढ़ाने की घोषणा की थी। लेकिन कई उपजातियां इसमें शामिल होने से रह गई हैं। आरक्षण की घोषणा को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति ज्यादा है। यही वजह है कि पंचमसली समुदाय से आने वाले विजयापुर सिटी के बीजेपी विधायक बसानागौड़ा पाटिल यतनाल ने इसकी आलोचना कर दी। उस पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज 31 दिसंबर को उन्हें कड़ी चेतावनी जारी कर दी।