दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड को लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम आरोपों का दिल्ली बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए थी। उन्होंने कहा कि जिस समय लोग कोरोना से जूझ रहे थे, उस समय केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति के माध्यम से शराब माफियाओं को हजारों करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया।
शराब माफियाओं पर मेहरबान थे केजरीवाल, पैसा लुटाया: बीजेपी
- दिल्ली
- |
- 19 Aug, 2022
आबकारी नीति को लेकर शुरू हुआ बवाल आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ेगा और बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों पर आमने-सामने होंगे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ करने का पाप किया है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के शराब माफियाओं पर इतने मेहरबान थे कि उन्होंने उनका कमीशन 2.50 फीसद से बढ़ाकर 12.50 फीसद कर दिया था।