नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली बीजेपी के द्वारा स्टिंग जारी किए जाने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सामने आए और उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीबीआई के एक लीगल अफसर जितेंद्र कुमार ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी और वह उनके खिलाफ सीबीआई के द्वारा दर्ज किए गए मामले के कानूनी पहलुओं को देख रहे थे।
‘मेरे खिलाफ केस दर्ज करने के लिए अफसर पर बनाया दबाव, की आत्महत्या’
- दिल्ली
- |
- 5 Sep, 2022
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई अफसर के द्वारा आत्महत्या करने की घटना से वह बुरी तरह आहत हुए हैं। क्या है यह पूरा मामला?

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्महत्या करने वाले सीबीआई अफसर पर यह दबाव डाला जा रहा था कि वह उनके खिलाफ गलत तरह से केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार कराने के लिए कानूनी मंजूरी दें।
सिसोदिया ने कहा कि आत्महत्या करने वाले अफसर इसकी मंजूरी नहीं दे रहे थे और इस वजह से बहुत दबाव में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है कि एक सीबीआई अफसर को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा है।