भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में एक ग़लती हुई और सोशल मीडिया पर ट्रोलर उनके ख़िलाफ़ टूट पड़े। कोई उन्हें देशद्रोही तो कोई अलगाववादी खालिस्तान से जोड़कर खिंचाई करने लगा। ट्रोल तो ट्रोल, विकिपीडिया जैसी ओपन-सोर्स वेबसाइट पर भी उनको खालिस्तान से जोड़ने वाली ग़लत जानकारी डाल दी गई। हालाँकि विकिपीडिया संपादकों द्वारा इन बदलावों को 15 मिनट के भीतर पहले की तरह कर दिया गया। अब इस ग़लत जानकारी डालने के मामले में भारत सरकार ने कार्रवाई शुरू की है।