गुजरात की सत्ता पाने पर कांग्रेस 500 रुपये प्रति सिलेंडर से लेकर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार 5 सितंबर को ऐसे समय में ये घोषणाएं की हैं, जब आम आदमी पार्टी भी ऐसे ही वादे गुजरात में कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज पर सवाल उठाए हैं। हालांकि पीएम मोदी ने भी उससे पहले अपने भाषणों में फ्रीबीज को देश की तरक्की के लिए बाधा बताई थी।