बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि लोगों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा है कि वह इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख रहे हैं। बताना होगा कि गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच के मामले में पाया था कि सोनाली को नशीला पदार्थ पीने के लिए मजबूर किया गया था।