जांच एजेंसी सीबीआई शनिवार को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय में स्थित दफ्तर पर पहुंची। सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सिसोदिया ने कहा कि जांच एजेंसी ने उनके घर और दफ्तर में छापे मारे थे, लॉकर की तलाशी ली थी और यहां तक कि उनके गांव में तक छानबीन की थी लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला था और न ही मिलेगा क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।