विख्यात अर्थशास्त्री, नोबल पुरस्कार से सम्मानित डॉ अमर्त्य सेन ने कहा है कि 2024 का चुनाव बीजेपी के पक्ष में एकतरफा नहीं होने जा रहा है। इस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों की खास भूमिका होगी। डॉ अमर्त्य सेन ने आज 14 जनवरी को न्यूज एजेंसी पीटीआई को लंबा इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू दो हिस्सों में है। पहले हिस्से में डॉ सेन ने 2024 के लोकसभा चुनाव और दूसरे हिस्से में नागरिकता कानून लाए बिना अल्पसंख्यकों की भूमिका को बीजेपी द्वारा खत्म किए जाने पर बात की गई है।
2024 चुनाव में मुकाबला एकतरफा नहीं होगाः अमर्त्य सेन
- देश
- |
- 15 Jan, 2023
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने न्यूज एजेंसी पीटीई को दिए गए लंबे इंटरव्यू में चुनाव 2024 के बारे में विपक्षी दलों की भूमिका पर बात की है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस तरह अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों की भूमिका को बीजेपी ने हाशिए पर रख दिया है, एक दिन भारत को इसके लिए पछतावा होगा। अर्थशास्त्री ने कहा कि गांधी पक्के हिन्दू थे लेकिन उन्होंने कभी एक को दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया।
