राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व शिक्षा मंत्री किम्माने रत्नाकर से पूछताछ की। पूछताछ एक संदिग्ध आईएसआई आतंकवादी की दादी के खाते में मिले दस लाख रुपयों को लेकर की गई। यह पैसा कर्नाटक के शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली इलाके में कांग्रेस पार्टी द्वारा लीज पर ली गई एक बिल्डिंग के समझौते के रूप में जमा कराया गया था। हालांकि इस सारे मामले में विवाद भी है। कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि किम्माने रत्नाकर के चुनाव क्षेत्र से गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र का चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसलिए सारी साजिश रची गई।
कर्नाटकः कांग्रेस नेता के कथित आतंकी रिश्तों पर क्यों हुआ विवाद
- देश
- |
- 14 Jan, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औऱ पूर्व शिक्षा मंत्री किम्माने रत्नाकर से पूछताछ की। पूछताछ एक कथित आईएसआई आतंकवादी की दादी के खाते में मिले दस लाख रुपयों को लेकर की गई।
