डीएमके और तमिलनाडु के राज्यपाल के बीच जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है। राज्यपाल आरएन रवि के दफ्तर ने चेन्नै पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर सत्तारूढ़ डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने पर डीएमके नेता पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत तमिलनाडु के राज्यपाल के उप सचिव ने दर्ज कराई थी।