पश्चिम बंगाल में टीएमसी के एक कार्यकर्ता के घर हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। यह धमाका पूर्व मेदिनीपुर जिले में भूपति नगर थाने के अंतर्गत अर्जुन नगर क्षेत्र में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर शुक्रवार रात को हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसने मिट्टी से बने उनके घर की छत को उड़ा दिया। घटना में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
बंगाल: टीएमसी कार्यकर्ता के घर धमाका, दो की मौत, दो घायल
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 3 Dec, 2022
पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है क्योंकि यहां से डेढ़ किलोमीटर दूर कोंतई कस्बे में शनिवार को ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा होने वाली थी।

लेकिन बताया जा रहा है कि वे भी टीएमसी के कार्यकर्ता थे।