केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में चल रहे घमासान के बीच बीजेपी ने गुरुवार को एक और स्टिंग जारी किया है। स्टिंग में अमित अरोड़ा नाम के एक शख्स को दिखाया गया है। बीजेपी का आरोप है कि आबकारी नीति के जरिए करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है।
आबकारी नीति: बीजेपी ने जारी किया नया स्टिंग, घोटाला होने का दावा
- दिल्ली
- |
- 15 Sep, 2022
नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में चल रहे घमासान के बीच बीजेपी के इस नए स्टिंग में आखिर क्या है?

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता आदि ने स्टिंग को जारी करते हुए कहा कि अमन अरोड़ा आबकारी घोटाले का आरोपी नंबर 9 है और उसने पूरी पोल खोल दी है कि किस-किस से कितना पैसा लिया गया और किस तरह से घोटाला हुआ। बीजेपी ने कहा कि पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।
स्टिंग में अमन अरोड़ा अपने सामने बैठे शख्स से कहता है कि अमन डल और अनंत वाइंस इन दो आदमियों को 10000 करोड़ रुपए का धंधा कैसे दे दिया। इसके पीछे वजह बताई जानी चाहिए कि यह दो ही लोग काम क्यों करेंगे। अरोड़ा कहता है कि आज की तारीख में अमन डल और अनंत वाइंस पंजाब में किसी भी रिटेलर का धंधा बंद करा सकते हैं जिसको यह लोग माल नहीं देंगे उसकी दुकान बंद हो जाएगी।