मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर जोरदार हमला किया। आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और अतिशी मारलेना को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और सांसद प्रवेश वर्मा को आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देने के लिए आगे किया।
आबकारी नीति: बीजेपी और आम आदमी पार्टी फिर आमने-सामने
- दिल्ली
- |
- 23 Aug, 2022
ऐसा लगता है कि आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की सियासत में आया तूफान बहुत जल्दी शांत नहीं होगा। जानिए, बीजेपी और आप नेताओं ने क्या कहा?

विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2014 में आम आदमी पार्टी ने पहली बार बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया था और अब 2022 में फिर से हम इस ऑपरेशन लोटस को फेल करेंगे।