मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर जोरदार हमला किया। आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और अतिशी मारलेना को मैदान में उतारा तो बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और सांसद प्रवेश वर्मा को आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देने के लिए आगे किया।