पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बीजेपी आग बबूला हो गई है। शुक्रवार को बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से कुछ दूरी पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।
बिलावल के बयान पर भड़की बीजेपी, पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
- दिल्ली
- |
- |
- 16 Dec, 2022
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बयान दिया था?

क्या कहा था भुट्टो ने?
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि वह भारत को बताना चाहते हैं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। बिलावल भुट्टो गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों का जिक्र कर रहे थे।
बिलावल ने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने अपने वहां तब तक नहीं आने दिया था जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बने थे। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं और भारत के विदेश मंत्री भी आएसएस के हैं और आरएसएस Hitler's SS से प्रेरणा लेता है।