जब भी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर चर्चा होती है तो अमेरिका के सातवें बेड़े की बात अवश्य निकल आती है। क्या था यह सातवाँ बेड़ा और उसने बांग्लादेश को जन्म देने वाले 1971 के युद्ध में अपनी सक्रिय भूमिका क्यों नहीं निभाई थी, इसपर आज तक रहस्य का पर्दा पड़ा हुआ है। क्या अमेरिका का सातवाँ बेड़ा इसलिए कुछ नहीं कर पाया कि उसके ऐक्शन में आने से पहले ही भारतीय फ़ौजों ने पाकिस्तान को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था या सातवाँ बेड़ा केवल दिखावे के लिए बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ रहा था या फिर सोवियत संघ की सक्रियता के कारण वह पीछे हट गया? आइए, आज 16 दिसंबर को भारतीय विजय की सालगिरह पर अमेरिकी सातवें बेड़े और तत्कालीन अमेरिकी कूटनीति के बारे में समझते हैं।